देवास: डाकमत पत्रों के संबंध में बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

देवास: डाकमत पत्रों के संबंध में बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-09 08:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, देवास। देवास आयोग द्वारा निर्धारित अनुपस्थित श्रेणी के निर्वाचकों को पोस्टल बैलेट सुविधा- व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये गए है। संबंध में बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया। आयोग के निर्देशो के तहत चिन्हित 80 वर्ष से अधिक मतदाता, शारीरिक निःशक्तता वाले मतदाता, कोरोना पॉजिटिव/कोरनटाईन मतदाता को पोस्टल बैलेट की सुविधा उनकी स्वैच्छा अनुसार उपलब्ध कराए जाने है। चिन्हित मतदाताओं से बीएलओ घर-घर सम्पर्क कर आयोग द्वारा निर्धारित जानकारी यथा फार्म डी (प्रपत्र 12 घ), पावती पत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील, रिटर्निंग ऑफिसर का नोट चिन्हित मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। जो मतदाता स्वैच्छिक रूप से डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान करना चाहते है वो 12 डी भरकर बीएलओ को या उसके नम्बर पर सम्पर्क कर 13 अक्टूबर 2020 के पूर्व दे सकते है या रिटर्निंग ऑफिसर/अधिकृत सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में उपलब्ध कराए गए पते पर जमा कर सकते है। डाकमत पत्र प्राप्त करने हेतु इच्छुक चिन्हित मतदाताओं को 13 अक्टूबर 2020 के पूर्व तक अनिवार्य रूप से फार्म डी उपलब्ध कराना होगा। बीएलओ को डाकमत पत्र के सम्बंध में आयोग से प्राप्त समस्त निर्देशो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Similar News