मोतीगार्डन में 14 अप्रैल तक आमजनों का भ्रमण प्रतिबंधित - पट प्रतियोगिताओं पर भी लगाई गई रोक

मोतीगार्डन में 14 अप्रैल तक आमजनों का भ्रमण प्रतिबंधित - पट प्रतियोगिताओं पर भी लगाई गई रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-07 12:44 GMT
मोतीगार्डन में 14 अप्रैल तक आमजनों का भ्रमण प्रतिबंधित - पट प्रतियोगिताओं पर भी लगाई गई रोक

डिजिटल डेस्क बालाघाट । जिले में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे है। सार्वजनिक स्थलों पर आम जनों की भीड़ को नियंत्रित नहीं किये जाने पर कोविड-19 (कोरोना वायरस) से अधिक लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने बालाघाट नगर मुख्यालय में स्थित मोतीगार्डन को 07 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक आम जनों के भ्रमण के लिए पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया है।
20 से अधिक लोगों की भीड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रम भी प्रतिबंधित
इसके साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली बैलजोड़ी की पट प्रतियोगिताओं को भी 07 से 14 अप्रैल 2021 तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है और सम्पूर्ण जिले में आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों, जिनमें 20 से अधिक लोगों की भीड़ एकत्रित होने की संभावना हो, ऐसे कार्यक्रमों को भी 07 से 14 अप्रैल 2021 तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार 07 से 14 अप्रैल 2021 तक नगरीय क्षेत्र बालाघाट में स्थित मोतीगार्डन में आम जनों का भ्रमण पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैलजोड़ी की पट प्रतियोगिता आयोजित नहीं होगी और ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम जिनमें 20 अधिक लोग एकत्र हो सकते है, उनका आयोजन नहीं किया जा सकेगा।     जिले की जनता से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की अपेक्षा की गई है। सभी एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये गये है।
 

Tags:    

Similar News