पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने जनपद पंचायत बमोरी में रोजगार मेला आज -

पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने जनपद पंचायत बमोरी में रोजगार मेला आज -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-17 11:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,गुना। शासन द्वारा ’’रोजगार सेतु पोर्टल’’ पर पंजीकृत श्रमिक तथा अन्य प्रदेशो से लौटे मध्यप्रदेश के श्रमिकों को विभिन्न विभागों द्वारा पंजीकृत नियोक्ताओं के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने हेतु ’’रोजगार सेतु पोर्टल’’ पर गुना में 9071 प्रवासी श्रमिक पंजीकृत हुये है। विभिन्न विभागों के माध्यम से पोर्टल पर रोजगार प्रदाय करने हेतु 360 नियोजक पंजीकृत हुए है। पंजीकृत नियोक्ताओं द्वारा अभी तक 796 रिक्तियॉ पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। इस आशय की जानकारी में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने बताया कि गुना जिले के प्रवासी श्रमिकों को रोजगार/ नियोजन उपलब्‍द्ध कराने हेतु विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन जनपद पंचायत बमोरी अंतर्गत 17 जुलाई 2020 को दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक आजीविका मिशन भवन बमोरी में जनपद स्‍तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें ग्रामीण के पंजीकृत प्रवासी श्रमिक शामिल होंगे।

Similar News