ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत समय पर भरा गया रिटर्न

बालाघाट ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत समय पर भरा गया रिटर्न

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 10:31 GMT
ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत समय पर भरा गया रिटर्न

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। ईट राइट चैलेंज पार्ट टू में बालाघाट जिले को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है। अलग-अलग गतिविधि में अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। यह चैलेंज सितंबर २०२२ तक चलेगा और ३० सितंबर २०२२ तक प्राप्त अंकों के आधार पर भारत देश में जिलों की रैंकिंग निर्धारित किया जाना है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे ने बताया कि इस संदर्भ में बालाघाट जिले में खाद्य निर्माताओं द्वारा वर्ष २०२१-२२ का वार्षिक रिटर्न दिनांक ३१ मई २०२२ तक भरा जाना प्रस्तावित था। बालाघाट जिले के निर्माताओं द्वारा समय पूर्व वार्षिक रिटर्न भर कर जिले का नाम रोशन किया है। जिसके अंतर्गत १०७ में से १०४ निर्माताओं द्वारा रिटर्न भरकर ९९ प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। ईट राइट चैलेंज पार्ट २ के अंतर्गत होटलों एवं रेस्टोरेंटस की हाइजीन रेटिंग के लिए विभाग के अधिकारी कार्यरत हैं। जिले के समस्त खाद्य व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग कर जिले को प्रथम स्थान दिलाने हेतु प्रयास करें।

Tags:    

Similar News