फंदा लगाकर किया गया बाघिन का शिकार - कान्हा बफर जोन की घटना , दो आरापी गिरफ्तार
फंदा लगाकर किया गया बाघिन का शिकार - कान्हा बफर जोन की घटना , दो आरापी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बालाघाट । कान्हा नेशनल पार्क से महज एक किलोमीटर दूर बफर जोन में गत दिवस फंदा लगाकर एक वयस्क बाघिन का शिकार किया गया । घटना स्थल पर क्लच वायर का फंदा बरामद किया गया है । विभागीय सूत्रों के अनुसार शव बदामद कर क्लच वायर को काटकर बाघिन से अलग किया गया। बाघिन के समस्त अंग प्रत्यंग सुरक्षित (सभी नाखून, मूंछ के बाल, केनाईन) मिले। इस मामले मेें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गाय है । बताया गया है कि जिले में वन्य जीवों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कान्हा नेशनल पार्क से महज एक किलोमीटर दूर बफर जोन में मंगलवार, 26 जनवरी को तार के फंदे में फंसकर बाघिन की मौत हो गई। डॉ. संदीप अग्रवाल, वन्यप्राणी चिकित्सक, कान्हा टायगर रिज़र्व, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की प्रतिनिधि सुश्री श्रवर्णा गोस्वामी, वन्यजीव संस्थान देहरादून, वन्यप्राणी संरक्षण से सम्बद्ध अषासकीय संस्था कॉर्बेट फाऊण्डेषन की प्रतिनिधि सुश्री. प्रिया बारेकर की उपस्थिति में मृत बाघ (मादा) के शव का बाह्य परीक्षण किया गया एवं क्लच वायर को काटकर बाघिन से अलग किया गया। बाघिन के समस्त अंग प्रत्यंग सुरक्षित (सभी नाखून, मूंछ के बाल, केनाईन) मिले। बाघिन के शव को सूर्यास्त हो जाने के कारण वन्यप्राणी चिकित्सालय/क्वारेन्टाईन हाउस मुक्की में सुरक्षित रखा गया।
आज प्रात: 8 बजे एन.के. सनोडिया मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त बालाघाट, एन.एस. यादव, उप संचालक कान्हा टायगर रिज़र्व, एस. के सिन्हा, सहायक संचालक सिझौरा/मलाजखण्ड कान्हा टायगर रिज़र्व, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की प्रतिनिधि, कार्बेट फाउण्डेषन की प्रतिनिधि की उपस्थिति में शव विच्छेदन की कार्यवाही डॉ. संदीप अग्रवाल द्वारा की गई तथा फारेन्सिक एवं हिस्टोपैथेलॉजिकल अन्वेषण हेतु सेम्पल एकत्र किये गये। घटना स्थल के आस-पास के 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिये बलाया गया है।
सप्ताहभर पहले हो चुकी है तीन तेंदुए की मौत
हफ्तेभर पहले जिले में उकवा क्षेत्र के ग्राम भुरुक में पांच लोगों ने एक तेंदुए का शिकार किया था। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, चार दिन पहले ग्राम धापेवाड़ा के आगरवाड़ा जंगल में 3 साल का नर और 6 साल की मादा तेंदुए का शव मिला था। इस मामले में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।