टेकाड़ी तालाब में नाव पलटने से तीन युवकों की डूबने से मौत
एक युवक तैरकर बाहर निकला, हालत गंभीर, उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती टेकाड़ी तालाब में नाव पलटने से तीन युवकों की डूबने से मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाड़ी के विशाल रकबे में फैले तालाब में डूबने से तीन युवको की जल समाधि हो गई जबकि एक युवक तैरकर बाहर निकला लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं जिसे उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए लालबर्रा थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को चार युवक लालबर्रा निवासी अश्विनी ब्रम्हे 25 वर्ष उसके साथी सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने के लिए निकले थे। बाघ ने दिखने पर उक्त चार युवक अपना वाहन रास्ते में संभाग के सबसे बड़े प्राचीन तालाब टेकाड़ी घाट में पहुंचे वहां पर तालाब किनारे मछुआरों की लकड़ी से बनी नाव खड़ी थी, जिसे खोलकर चार युवक तालाब की सैर करने के लिए निकले। नाव थोड़ी दूर जाकर पलटने लगी तो एक युवक नाव से कूद गया और अनियंत्रित होकर उक्त नाव पलट गई। शेष तीन युवक नाव पलटते ही पानी में डूब गए। तालाब में 18 फीट से अधिक पानी होने की वजह से युवक की जलसमाधि हो गई। तालाब में डूबे युवकों के शव खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालाकि देर शाम होने की वजह से युवको को तलाशने में दिक्कत हो रही है।
मृतको में ये शामिल
जानकारी के अनुसार तालाब में डूबने से जलसमाधि हुए युवको में अश्विनी ब्रम्हे लालबर्रा,दीपांकर बिसेन बघोली, पंकज पटले टेमनीकला शामिल है। सभी युवको की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। चौथा युवक जो कि तैरकर बाहर निकल चुका है उसके नाम की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है।