रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर तीन निजी अस्पतालों पर छापा

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर तीन निजी अस्पतालों पर छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-17 16:55 GMT
रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर तीन निजी अस्पतालों पर छापा


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हर तरफ हायतौबा मची हुई है। इस उपयोगी इंजेक्शन को कम कीमत पर लेकर ज्यादा में बेचे जाने की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी सिलसिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को शहर के तीन निजी अस्पतालों में अचानक छापेमारी की। शैल्बी हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल और गैलेक्सी अस्पताल में मरीजों को दिए गए रेमडेसिविर इंजेक्शन का अधिकारियों ने पूरा विवरण माँगा। इस दौरान कुछ अस्पताल प्रबंधनों ने विवरण देने को लेकर सहयोग नहीं किया। जिन मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए या दिए गए उनको किस कीमत में दिए, कितने मँगाए गए और कितने उपयोग में लाए गए, सभी बिंदुओं की जाँच मौके पर अधिकारियों ने की। पूरा विवरण न मिलने पर अस्पताल प्रबंधनों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
प्रशासन की ओर से एसडीएम अशीष पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग से पूर्व सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा जाँच के लिए मौके पर पहुँचे। डॉ. मिश्रा के अनुसार इसकी पूरी जाँच की जाएगी कि इंजेक्शन जायज कीमत में ही लगाए गए हैं या नहीं। अस्पतालों से रेट लिस्ट से लेकर पूरा विवरण माँगा गया है। शुरूआती तौर पर जाँच में कुछ अंतर सामने आया है। पूरी जाँच के बाद कुछ कहा जा सकता है।

इस बात की है आशंका -

निजी अस्पतालों में अब इस बात को लेकर शिकायतें मिल रही हैं कि जितनी कीमत पर यह इंजेक्शन लगना चाहिए उससे कहीं ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। प्रशासन को इस बात की भनक लगी, उसी के बाद टीम बनाकर अलग- अलग स्तरों पर जाँच आरंभ की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि इसका गलत इस्तेमाल, कालाबाजारी की गई है तो निर्धारित नियम के अनुसार अस्पताल प्रबंधनों पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News