चार हादसे में एक बच्चे समेत तीन की मौत, छह घायल

छिंदवाड़ा चार हादसे में एक बच्चे समेत तीन की मौत, छह घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-09 10:12 GMT
चार हादसे में एक बच्चे समेत तीन की मौत, छह घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के थावड़ी में तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा सडक़ हादसा मंगलवार को कपुर्दा के समीप हुआ। यहां दो दुपहिया वाहनों की टक्कर में घायल पिता-पुत्र में से पुत्र की मौत हो गई। वहीं लिंगा के समीप हुए तीसरे हादसे में ट्रेन की चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। चौथा हादसा सिवनी रोड पर हुआ। यहां यात्री बस और डंपर की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार यात्रियों को चोट आई है। पुलिस ने चारों मामले दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
ऑटो-बाइक की टक्कर, एक मृत-
पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के चंदनगांव निवासी ४५ वर्षीय परमसुख पिता धनराज वर्मा मंगलवार को सुखारीखुर्द गंगापूजन के कार्यक्रम में शमिल होने गया था। यहां से लौटते वक्त थावड़ी और अमरवाड़ा के बीच तेज रफ्तार ऑटो ने परमसुख की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल परमसुख को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई।
दुपहिया वाहनों की टक्कर, बालक की मौत-
पुलिस ने बताया कि रिछोड़ा निवासी जयकुमार भलावी अपने ससुराल चौरई के आमाबोह गया था। यहां से जयकुमार, बेटे-बेटी और ससुर के साथ मंगलवार को कपुर्दा गए थे। यहां से लौटते वक्त रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जयकुमार और उसके ९ वर्षीय बेटे आकाश भलावी को चोट आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।
ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत-
जीआरपी थाना प्रभारी अनिल मरावी ने बताया कि मंगलवार रात इतवारी  से छिंदवाड़ा आ रही पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से लिंगा निवासी २३ वर्षीय विजय पिता फूल सिंह बनवारी की मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
यात्री बस और डंपर की टक्कर, चार घायल-
सिवनी से यात्रियों को लेकर लौट रही सूत्र सेवा बस और डंपर की कुंडीपुरा थाने के समीप टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार परासिया निवासी नसरीन शाह, आशिफ अंसारी, सिवनी निवासी सत ङ्क्षसह जावरे और राजकुमार सोनी को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News