Chhindwara News: ग्रामीणों ने अनुपयोगी वस्तुओं से संवारा पार्क, सीमेंट की बोरी से झूमर, खाली बोतल से फाउंटेन-कपड़ों से हेलीकाप्टर बनाया

  • पार्क बना आकर्षण का केंद्र
  • ग्रामीणों से सजाया पार्क
  • दो से ढाई माह का लगा समय

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 04:53 GMT

Chhindwara News जनपद पंचायत जुन्नारदेव के खिड़की कनेरी गांव में ग्रामीण और पंचायत के सहयोग से आकर्षक पार्क बनाया गया है। इस पार्क की खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए ग्रामीणों की मदद से अनुपयोगी वस्तुओं के जरिए पार्क में सेल्फी पाइंट, पार्क में प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी अपनी कलाकारी से प्रदर्शित किया है , पुरानी ऐसी परंपराएं जो विलुप्त हो रही है उसके मॉडल बनाए गए है। इन्हें बनाने के लिए सीमेंट की बोरी से झूमर, खाली बोतल से फांउटेन, टायर से बैठने की कुर्सी, पुराने कपड़ों से बना हुआ हेलीकाप्टर सहित अन्य चीजों को बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि वह जब कभी आसपास के शहरों में जाते थे तो उन्हें पार्क दिखते थे ऐसे में उनके मन में भी गांव में पार्क बनाने का ख्याल आया। इसके बाद पंचायत में सचिव , सरपंच और अन्य प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने के बाद गांव से निकलने वाली अनुपयोगी चीजों से पार्क बनाया है। इस पार्क को बनाने के लिए कलर पेंट को छोड़ जो भी वस्तुएं लगी है वह गांव और आसपास से जुटाई गई है जिसे लोग अक्सर फेंक दिया करते है।

शुरूआत में अड़चन फिर लोगों के घरों से जुटाया सामान

खिडकी कनेरी पंचायत में बने इस पार्क को बनाने में तकरीबन दो से ढाई माह का समय लग गया। सचिव काशीराम यदुवंशी ने बताया कि सबसे पहले हमें अनुपयोगी समान जुटाने में दिक्कत गई। इसके लिए पंचायत भवन में पंच, सरपंच, शिक्षक, ग्रामीणों के साथ चर्चा की जहां निष्कर्ष निकला कि इसकी शुरूआत हमें करना होगा जिसके लिए घरों में व्यर्थ अनुपयोगी सामानों को एकत्र करना शुरू किया। इसमें पुराने समय में कूटने वाला मूसल, पीसने वाली चक्की, खराब बोरियां जैसे कई सामानों को एकत्र किया। इसके बाद जब इसे बनाना शुरू किया तो लोगों का कहना था कि पैसों की बर्बादी कर रहे है जहां हमने उन्हें समझाया । इसके बाद धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और सभी का सहयोग मिला।

पार्क देखने पहुंचे अधिकारी

इस अनोखे पार्क को देखने के लिए अब अधिकारी भी पहुंच रहे है। पिछले दिनों कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी गांव पहुुंचे थे। यहां उन्होंने अनुपयोगी सामग्री से बनाए गए पार्क जिसमें नया प्रयोग ग्रामीण परिवेश को दर्शाते हुए सरकार की योजनाओं को दिखाया गया जिसकी तारीफ की है।

पार्क में यह खास

पार्क में पुरानी वस्तुओं से जंगली जीव, सेल्फी पाइंट के अलावा सरकार की योजनाओं को भी अपनी कलाकारी से प्रदर्शित किया है। पार्क में आने वाले लोगों को ना केवल सुकुन मिलता है बल्कि शासन की योजनाओं की जानकारी मिलती है।

Tags:    

Similar News