ऑनलाईन राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में तीन कराते खिलाडिय़ों ने जीते मेडल
ऑनलाईन राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में तीन कराते खिलाडिय़ों ने जीते मेडल
डिजिटल डेस्क बालाघाट। मध्यप्रदेश कराते एशोसिएशन द्वारा हाल ही में आयोजित ऑनलाईन राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाडिय़ों ने पदक हासिल कर जिले का नाम गौरांवित किया है। ऑनलाईन राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले कराते खिलाडिय़ों निधि नन्हेट, कार्तिक तीतरमारे और अंजली झारिया का जिला कराते संघ अध्यक्ष तपेश आसाटी, प्रशिक्षक एवं सचिव कृष्णदास गोंदुड़े, सदस्य अजय गुप्ता एवं श्रेयांस वैद्य द्वारा एक सादे समारोह में पुष्पहार एवं भेंट देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कराते संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कराते खिलाडिय़ों के ऑनलाईन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक हासिल करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही खिलाडिय़ों को उनकी तैयारी और प्रतियोगिता के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
सचिव कृष्णदास गोंदुड़े ने बताया कि हाल में आयोजित ऑनलाईन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के कराते खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जिले के कराते खिलाड़ी कार्तिक तितरमारे ने ब्रांस मेडल, अंजली झारिया ने सिल्वर मेडल और निधि नन्हेट ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिन्हें आयोजक मध्यप्रदेश कराते एशोसिएशन द्वारा मेडल के साथ ही नगद राशि से भी पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो कि कराते एशोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल ऑनलाईन काता चैम्पियनशिप के लिए कराते खिलाड़ी निधि नन्हेट ने क्वालीफाई किया और नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस दौरान उसे पांच हजार रूपये की नगद राशि भी मिली है।