पुरानी रंजिश पर महिला वनरक्षक को जान से मारने की धमकी

सिवनी पुरानी रंजिश पर महिला वनरक्षक को जान से मारने की धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-10 12:13 GMT
पुरानी रंजिश पर महिला वनरक्षक को जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, सिवनी उगली थाना अंतर्गत घूरवाड़ा गांव में एक महिला वन रक्षक के साथ अभद्रता कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत पर तीन  लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरई की रहने वाली बबिता पंद्रे कान्हींवाड़ा वन परिक्षेत्र के उगली बीट में वन रक्षक के पद पर पदस्थ है। पांच जून को वह घूरवाड़ा गांव में वैवाहिक समारोह  में शामिल होने गई थी। इस दौरान उसी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र पिता पृथ्वीलाल ठाकुर, चंद्रशेखर पिता लक्ष्मीकांत पवार, अखिलेश पिता  लक्ष्मीकांत पवार ने बबिता के साथ अभद्रता की और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों पर धारा ३४१,२९४,५०६,३२३,३४ का मामला दर्ज कर लिया। एसटी एससी केस के लिए केस को अजाक थाना भेजा गया है।
ट्रैक्टर जब्ती को लेकर रंजिश
पुलिस के अनुसार करीब आठ माह पहले जंगल से रेत ले जाने के मामले में ट्रेक्टर जब्त किया था। वन विभाग ने राजसात की कार्रवाई की थी। आरोपी धर्मेंद्र इसी बात को लेकर वनरक्षक से रंजिश रखने लगा था। इस मामले में वनरक्षक बबीता पंद्रे ने एसपी और कलेक्टर को शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। डीएफओ सुदेश माहीवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए विभागीय पत्राचार किया गया है।

Tags:    

Similar News