बीआरएल चावल वितरण की नए सिरे से होगी उच्च स्तरीय जांच - खाद्य मंत्री

कई राइस मिलर्स ने की थी शिकायत बीआरएल चावल वितरण की नए सिरे से होगी उच्च स्तरीय जांच - खाद्य मंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-30 09:15 GMT
बीआरएल चावल वितरण की नए सिरे से होगी उच्च स्तरीय जांच - खाद्य मंत्री

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिले में बाल गोविंद राइस मिल संचालक एवं वेयर हाउस प्रबंधक सुश्री प्रीति शर्मा के विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा राइस मिलर्स ने शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि दोनों ने सांठगांठ करते हुए जुलाई महीने में 1597 क्विंटल अमानक चावल का वितरण पीडीएस गोदाम में करा दिया था, सिर्फ  इतना ही नहीं जब इस संबंध में विधायक हर्ष गहलोत ने विधानसभा में प्रश्न उठाया तो 10 अगस्त को उन्हें भी गलत जानकारी दे दी गई, जबकि 26 जुलाई को कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा अमानक चावल के वितरण की जानकारी संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचनालय को दी गई थी। दैनिक भास्कर खबर को प्रमुखता से उजागर भी किया था। 29 अक्टूबर को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहे मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। वहीं दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। अमानक चावल वितरण के संबंध में जानकारी मुझे भी प्राप्त हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच हो भी गई है और उसका प्रतिवेदन नहीं दिया गया है तो भी संबंधित जांचकर्ता अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।
 

Tags:    

Similar News