अनूपपुर: आजीविका समूह की महिलाओं ने बताया मतदान का महत्व

अनूपपुर: आजीविका समूह की महिलाओं ने बताया मतदान का महत्व

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-07 11:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमोहन ठाकुर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द कुमार नागदेवे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना समन्वयक श्री शशांक सिंह के नेतृत्व में समूह की महिलाओं द्वारा ग्राम अमगवाँ में मतदान का महत्व बताया गया। समूह के सभी सदस्यों द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं से मतदान दिवस 3 नवम्बर 2020 को लोकतंत्र में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। मतदान करने की शपथ दिलाकर मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु प्रयास कर मतदाता जागरूकता के अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील भी कर रहे हैं। इस दौरान आजीविका समूह की महिलाओं ने मतदाताओं से आह्वान किया कि भय, धर्म, जाति, समुदाय, वर्ग, भाषा रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। अपने अधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।

Similar News