माह के पहले ही दिन सूरज ने झुलसाया
सिवनी माह के पहले ही दिन सूरज ने झुलसाया
डिजिटल डेस्क, सिवनी जिले में गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। फिलहाल किसी सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने के कारण आने वाले दिनों में भी गर्मी के तेवर इसी तरह बरकरार रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल सप्ताहांत तक इसी तरह का मौसम रहेगा। शुक्रवार को अधिकतम पारा ४१ डिग्री सैल्सियस को पार कर गया।
कहर बरपा रही है गर्मी
गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अप्रैल माह के पहले ही दिन पारा इस सीजन में सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तेज गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ये अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि धूप और लू के सीधे संपर्क में आने से बचे। सूती नरम कपड़े पहने और बार-बार पानी पीते रहे। बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
पारा पहुंचा ४१ के पार
अप्रैल माह के पहले दिन पारा 41.२ डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम पारा भी २१.२ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। शुक्रवार को भी सुबह से धूप तपाने लगी है। लोग अब सुबह छतों पर नजर नही आते। दिन चढते ही गर्म हवा भी झुलसाने लगी है। चटख धूप और लू लोगों को बेहाल करने लगी है। गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है।