बारिश ने दिखाया ट्रेलर, स्कूल में भरा नालियों का पानी, बिजली गिरने से एक की मौत

सिवनी बारिश ने दिखाया ट्रेलर, स्कूल में भरा नालियों का पानी, बिजली गिरने से एक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-16 11:20 GMT
बारिश ने दिखाया ट्रेलर, स्कूल में भरा नालियों का पानी, बिजली गिरने से एक की मौत

डिजिटल डेस्क, सिवनी । जिले में बुधवार को प्री मानसून की बारिश का सिलसिला शुरु होता नजर आ रहा है। बुधवार की सुबह जहां उमस भरी रही वहीं दोपहर बाद कुछ इलाकों में झमाझम और कहीं हल्की बारिश हुई। बादलों का डेरा शाम तक रहा। इस बारिश में लगातार दूसरे दिन एक महिला की मौत आसमानी बिजली गिरने से हो गई। इस बीच सिवनी पुलिस ने आसामानी गाज को लेकर एडवाइजरी जारी की है। मात्र 8.2 मिमी बारिश ने सिवनी शहर के बारिश पूर्व इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। शहर के कई इलाकों में सड़कों में पानी भर गया वहीं नालियों की गंदगी सड़कों पर बह आई। ऐसे में आने वाले दिनों की कल्पना आसानी से की जा सकती है।
कई स्थानों में भरा पानी
बुधवार को जिला मुख्यालय में तेज बारिश हुई। जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। खासकर बरघाट नाका क्षेत्र, एकता कॉलोनी, बुधवारी सहित अनेक इलाकों में बरसाती पानी के सड़क में भर जाने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतें हुईं।
स्कूल में भरा गंदा पानी, एचएम बोले कहां है पानी
नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने स्थित हिंदी मेन बोर्ड स्कूल में पूरे प्रांगण में नालियों का गंदा पानी भर गया। इसके अलावा खप्परों वाली छत से बरामदे में भी पानी भर गया। गुरुवार से जिले के शासकीय स्कूल शुरु हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों, अभिभावकों का सिलसिला भी शुरु हो जाएगा। इस स्कूल में मध्यान्ह भोजन भी परोसा जाता है। ऐसे में छात्रों के सामने स्कूल में प्रवेश करने, खाना खाने आदि में दिक्कत होनी तय है। वही छात्रों के खेल, प्रार्थना आदि भी इसी प्रांगण में होती है। इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय अवधिया का अलग ही अंदाज नजर आया। गंदे पानी के सवाल पर वे बोले कहां है गंदा पानी। कोई गंदा पानी नही हैं। जबकि एक शाला एक परिसर के अंर्तगत संचालित स्कूल के प्राचार्य प्रेमनारायण बारेश्वा का कहना था कि स्कू ल परिसर में पानी भरना चिंताजनक है। इस संबंध में नगरपालिका को अवगत कराकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की निवेदन किया गया है। जरूरी है कि स्कूल के छप्पर की मरम्मत और नालियों का पानी रोका जाए।
दूसरे स्थानों में भी हुई बारिश
जिले के दूसरे स्थानों में भी बारिश हुई। जिले के केवलारी, उगली, बरघाट, घंसौर, किंदरई, लखनादौन, आदेगांव सहित अन्य इलाकों में कहीं रिमझिम कहीं झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिली है। जिला मुख्यालय में अधिकतम पारा ३९.४ डिग्री सैल्सियस तक उतर गया। वहीं न्यूनतम पारे में भी गिरावट देखी गई और यह २१.२ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ। शहर में ८.२ मिमी बारिश हुई।
अब होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि वातावरण में नमी  होने के कारण मानसून पूर्व की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं। इससे वहां दिन का तापमान कम हो सकता है। वर्तमान में अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। कर्नाटक से केरल तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन बनी हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश होकर मणिपुर तक भी एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वी मप्र होकर छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ भी मौजूद है। इन मौसम प्रणालियों के कारण आ रही नमी की वजह से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।   मानसून के तीन दिन बाद मप्र में दस्तक देने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News