रात में सर्दी की चुभन बरकरार, दिन में थोड़ा चढ़ा पारा
सिवनी रात में सर्दी की चुभन बरकरार, दिन में थोड़ा चढ़ा पारा
डिजिटल डेस्क,सिवनी जिले में पिछले दो दिनों से दिन और रात के पारे में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। बावजूद इसके रात में अभी भी सिहरन बरकरार है। दिन में धूप के कारण थोड़ी राहत है। मौसम लगातार ठंडा बना रहने का असर जनजीवन में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताहांत तक इसी तरह का मौसम रहेगा। जिसके बाद एक सिस्टम के प्रभाव से बादल छाने लगेंगे और रात में ठंड से राहत मिलती नजर आएगी।
धूप के कारण थोड़ी राहत
जिले में एक सप्ताह तक इकाई में रहने के बाद न्यूनतम तापमान अब दहाई के अंक में पहुंचा है लेकिन इसमें ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने के कारण रात में सर्दी क ा अधिक एहसास हो रहा है। दिन में आसमान तकरीबन साफ है और अच्छी धूप खिल रही है जिसके कारण अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान २४ डिग्री सैल्सियस और रात का तापमान ११.६ डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ।
अभी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वर्तमान में किसी तरह का सिस्टम सक्रिय नहीं रहने के कारण उत्तरी हवाओं के कारण अच्छी ठंड पड़ रही है। शुक्रवार से एक अधिक क्षमता का विक्षोभ आने की संभावना है जिसके असर से बादल छाने लगेंगे और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।