पेंच परियोजना की नहर को लेकर विधायक ने बताई खामियां

सिवनी पेंच परियोजना की नहर को लेकर विधायक ने बताई खामियां

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-19 10:08 GMT
पेंच परियोजना की नहर को लेकर विधायक ने बताई खामियां

 डिजिटल डेस्क  , सिवनी । पेंच परियोजना की नहरों में गुणवत्ताविहीन काम की शिकायतें होने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता-- से मिले और नहरों के गुणवत्ताविहीन काम को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नहरों का घटिया स्तर का काम हुआ है। इस पर मुख्य अभियंता ने कहा कि वे खुद नहरों का निरीक्षण करेंगे। नहरों के अधूरे काम को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि नहरों से किसानों को पानी नहीं मिलता और हर बार नहर फूट जाती है। आधा समय तो मरम्मत में निकल गया और इस बार नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचा।
जल्द कराएं नहरों का अधूरा काम
पेंच नहरों के अधूरे काम को जल्द पूरा करने की बात कही। विधायक ने कहा कि काफी समय बीत गया है और नहरें पूरी नहीं बनी। अगर जहां समस्या आ रह है तो उसका निदान कराईए। इस दाौरान ब्लास्टिंग की अनुमति मिलने की बात मुख्य अभियंता ने कही।  खामखरेली में नहर के लिए ब्रिज बनाने पर जोर दिया गया। ज्ञात हो कि पेंच नहरों के कामों को लेकर विधायक राय ने लठ्ठ पर चर्चा का आयोजन किया था। उस दौरान भी किसानों ने नहर को लेकर अफसरों और ठेकेदारों को खरी खोटी सुनाई थी। विधायक ने भी गंभीर आरोप आरोप लगाए थे।

Tags:    

Similar News