अनूपपुर: दीवारों में उकेरा जा रहा है लोकतंत्र को सशक्त करने का संदेश
अनूपपुर: दीवारों में उकेरा जा रहा है लोकतंत्र को सशक्त करने का संदेश
Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 08:58 GMT
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर हर मतदाता तक उनके मत का महत्व बता मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विविध माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। गीत, फ्लैक्स, लघु फिल्म, मतदाता जागरूकता संवाद, ऑटो रिक्शा, जागरूकता वाहन आदि के माध्यम से सतत रूप से सम्पर्क साधकर मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में ऐसे स्थल जहाँ से आमजनो का आना जाना लगा रहता है उनका चयन कर मतदाता जागरूकता नारों की पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं तक उनके मत का महत्व पहुँचाया जा रहा है। एक वोट भी न खाली जाए हर मतदाता वोट करके आए, लोकतंत्र का भाग्यविधाता होता है जागरूक मतदाता, निर्भीक होकर मतदान करें लोकतंत्र का सम्मान करे आदि प्रेरणादायक नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास जारी है।