प्रतिमा चोरी का मास्टर माइंड निकला हत्या का आरोपी

सतना प्रतिमा चोरी का मास्टर माइंड निकला हत्या का आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-12 11:46 GMT
प्रतिमा चोरी का मास्टर माइंड निकला हत्या का आरोपी

डिजिटल डेस्क  सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी के पास स्थित वन विभाग के पुराने टाल में ४ माह पहले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोई और नहीं एक दिन पहले टाउन हॉल से सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा चोरी का मास्टर माइंड करण उर्फ  बृजनंदन केवट पिता लल्लू केवट (38) निवासी संग्राम कॉलोनी निकला। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया।
कोलगवां थाने के पीछे टाल में ४ माह पहले मिली थी लाश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ६ नवंबर २०२१ को हवाई पट्टी के पास वन विभाग के पुराने टाल में झग्गा वंशकार की लाश मिली थी। एक दिन पहले जब पुलिस ने  सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा चोरी के मास्टर माइंड बृजनंदन केवट को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आर्इंं जिनके तार झग्गा वंशकार की मौत से जुड़ रहे थे। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि कोरोना काल में वह ५ नवंबर २०२१ को रात १० बजे वन विभाग के पुराने टाल में झग्गा मिला। आरोपी ने झग्गा से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, उसने मना किया तो आरोपी ने मारपीट कर टाल में स्थित गढ़ही में फेंक दिया और पत्थर उठाकर चेहरे में पटक दिया था। आरोपी ने मृतक के पैंट से ५ सौ रूपए भी निकाले थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से थाने में हत्या, डकैती और अपहरण के साथ दुष्कर्म, मारपीट और चोरी के अपराध दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News