बंद हो चुकी खदानों के ऊपर अचानक धंस गई जमीन
छिंदवाड़ा बंद हो चुकी खदानों के ऊपर अचानक धंस गई जमीन
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा ।पेंचक्षेत्र के रावनवाड़ा उपक्षेत्र अंतर्गत हर्रई पंचायत के आबादी क्षेत्र शंकरगढ़ में शुक्रवार को जमीन धंसने का मामला सामने आया। यहां लगभग 10 मीटर के दायरे में दो स्थानों पर अचानक जमीन धंसने से गहरा गड्ढा बन गया है। जिसको लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है।
इस क्षेत्र में पूर्व में रावनवाड़ा 10 नंबर भूमिगत कोयला खदान का संचालन हुआ था। जमीन धंसने की घटना को भूमिगत खदान में रूफ फाल की स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले साल यहां जमीन धंसने और जहरीली गैस रिसाव होने से एक चरवाहे की मौत का मामला सामने आया था, उस दौरान वेकोलि प्रबंधन ने उक्त क्षेत्र में मिट्टी पुराव करवाकर रिसाव बंद किया। अब दो स्थानों से जमीन धंसने पर लोग आशंकित हैं। मामले को लेकर वेकोलि प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी और फोटो-वीडियो भी उपलब्ध करवा दिए। इसके बाद भी शाम तक प्रबंधन अथवा प्रशासन का कोई अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा। पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक संचालक एमपी सिन्हा कहते हैं कि स्थल निरीक्षण उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। परासिया तहसीलदार नीलिमा राजलवाल कहती हैं कि जानकारी मिली है, आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी।