आम जनता के लिये भी खुलेंगे विधान भवन के द्वार

लखनऊ आम जनता के लिये भी खुलेंगे विधान भवन के द्वार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 12:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान भवन के द्वार अब आम जनता के लिये भी खोले जायेंगे जहां वे विधानसभा में होने वाली गतिविधियों और कार्यकलापों का नजदीक से अवलोकन कर सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में विधान सभा के गाइडेड टूर कराये जायेंगे एवं विधानसभा को जनता के लिए खोला जाएगा। जनमानस को यह बताया जाएगा कि विधान सभा में समितियां किस प्रकार चलती हैं एवं समितियों का संचालन किस प्रकार होता है। विधान सभा की इस ऐतिहासिक इमारत में सभी को महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 18वीं विधानसभा के सत्र में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी सत्र के दौरान बुलाया गया। उसके बाद उनको सदन के अन्दर कार्यवाही देखने के लिए बैठाया गया। यह एक नई परम्परा है। इसके साथ ही यह भी प्रस्तावित है कि आने वाले समय में जब सत्र संचालित नहीं होंगे तब विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर सदन के अन्दर सदन की कार्यवाही भी सम्पादित करायी जाएगी। इससे बच्चों को विधायिका के विषय में ज्ञान प्राप्त होगा एवं प्रेरणा मिलेगी।
श्री महाना ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए यह भी प्रस्तावित है कि सभी सदस्यों के परिवार के सदस्यों को विधानसभा में भोज पर आमंत्रित करके विधानसभा एवं विधानसभा की कार्यवाही के विषय में बताया जाएगा, जिससे कि उनको यह ज्ञात हो कि विधायिका किस प्रकार से अपनी कार्यवाही सम्पादित करती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के जो गलियारे हैं उनका पुनरोद्धार करके उन पर विधानसभा एवं प्रदेश के इतिहास को चित्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विधान सभा के अन्दर एक ध्वनि एवं प्रकाश का इस प्रकार का कार्यक्रम कराया जाए, जिससे विधान सभा एवं विधान सभा से जुड़े हुए ऐतिहासिक तत्वों को डिजिटल ढंग से प्रदर्शित किया जा सके। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विधान सभा के पुस्तकालय को ई-पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा तथा पुस्तकालय की जो भी सामग्री है, वह डिजिटल रूप से सभी को उपलब्ध रहेगी।
 

Tags:    

Similar News