वाहन चालक ने मचाया कोहराम, राहगीरों के बाद खड़े वाहन को मारी टक्कर

बैहर रोड पर जामा मस्जिद के पास हुआ हादसा, बड़ा हादसा टला वाहन चालक ने मचाया कोहराम, राहगीरों के बाद खड़े वाहन को मारी टक्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-19 14:20 GMT

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बैहर रोड स्थित जामा मस्जिद के पास बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक उस समय लोग सहम गए, जब एक चौपहिया वाहन चालक ने सड़क किनारे खड़े एक वाहन (बोलैरो) को ठोस मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन चालक शराब के नशे में था। बेकाबू वाहन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से ऊपर थी। पहले तीन से चार लोगों को ठोस मारते हुए खड़े वाहन को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि उक्त वाहन सामने बंद शटर से जाकर टकरा गया। इससे शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन मलाजखंड वार्ड-6 निवासी पारस कौशल उम्र-26 वर्ष चला रहा था, जिसे पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।    
बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, उक्त मार्ग पर बुधवार को रोज की तरह लोगों की आवाजाही थी कि अचानक बैहर चौकी से बालाघाट बस स्टैंड की तरफ जा रही बिना नंबर प्लेट वाली फोर व्हीलर गाड़ी के चालक ने स्पीड से नियंत्रण खो दिया। इससे पहले कि राह चलते लोग बेकाबू वाहन की चपेट में आते उन्होंने खुद को जैसे-तैसे बचा लिया। देखते-देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को कोतवाली ले जाया गया।
गाड़ी के अंदर मिले पानी पाउच
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बेकाबू वाहन के पीछे डिक्की में कंबल, तकिये के साथ अंदर सीट के नीचे कुछ पानी पाउच पड़े थे। इसके अलावा गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं थी। हादसे में बोलैरो और बेकाबू वाहन दोनों बुरी क्षतिग्रस्त हो गए। वाहन के कांच टूटकर सड़क पर बिखर गए।    
इनका कहना है
एक वाहन चालक ने खड़े वाहन को ठोस मार दी है। मामले में पीडि़त पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वाहन चालक से हर्जाने की मांग की है। प्रथम दृष्टया चालक नशे में होना लग रहा है इसलिए उसका मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेजा गया है।
केएस गहलोत, थाना प्रभारी, कोतवाली

 

Tags:    

Similar News