प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर को कार्यक्रम को होगा लाईव प्रसारण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर को कार्यक्रम को होगा लाईव प्रसारण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-10 07:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। ग्रामीण आबादी सर्वे स्वामित्व योजनांतर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 11 अक्टूबर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण होगा। कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना) के अंतर्गत प्रदेश के डिंडोरी, हरदा एवं सिहोर जिले में तैयार किये गये अधिकार अभिलेख का वितरण प्रधानमंत्री जी द्वारा 11 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। उपरोक्त जिलो के आबादी सर्वे की कार्यवाही पूर्ण हो चुके हुए ग्रामों में हितग्राहियों को इलेक्ट्रानिक रूप से अधिकार अभिलेख वितरित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। आबादी सर्वे के लाभ की जानकारी ग्रामीणों को प्राप्त हो सकें, इस हेतु जिले के समस्त तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय में दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर कार्यक्रम का लाईव प्रसारण टीव्ही पर दिखाने हेतु समूचित व्यवस्था की जाए तथा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं, ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजना की विस्तृत जानकारी साझा करे, इसके अलावा पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के लैपटॉप पर भी लाईव कार्यक्रम ग्रामों में ग्रामीणजनों को दिखाने की व्यवस्था करे। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि कार्यक्रम का लाईव प्रसारण वेबकास्ट लिंक http://pmevents.ncog.gov.in/ पर किया जाएगा। वेब लिंक पर जाकर हितग्राहियों द्वारा कार्यक्रम को लाईव देखा जा सकेगा।

Similar News