प्रेमप्रसंग के चलते युवक की हत्या कर तालाब किनारे फेका था शव
प्रेमप्रसंग के चलते युवक की हत्या कर तालाब किनारे फेका था शव
एक साल पहले लामटा के मुरझड़ गांव में हुई हत्या की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, युवती समेत चार आरोपी धराए
डिजिटल डेस्क बालाघाट। एक साल पहले जिले के लामटा थाना अंतर्गत ग्राम मुरझड़ में 21 वर्षीय युवक की हत्या दोहरे प्रेमप्रसंग के चलते हुई थी। इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। युवक तरूण डोंगरे की हत्या मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में परसवाड़ा एसडीओपी अपूर्व भलावी और लामटा थाना प्रभारी दिनेश रावत की टीम ने अंतत: इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की हैं। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम दिये जाने की घोषणा की हैं।
हॉटल में काम करता था युवक, छुट्टी लेकर आया था गांव
कंट्रोल रूप में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया लामटा थाना अंतर्गत मुरझड़ निवासी 21 वर्षीय युवक तरूण पिता रविन्द्र डोंगरे नागपुर के हॉटल में काम करता था जो 29 सितंबर 2019 को अपने घर आया था और 2 अक्टूबर 2019 को अपने जीजा के साथ पूजापाठ के लिए पत्ते तोडऩे जंगल गया था, जहां वह मोबाइल में किसी से चेट कर रहा था, जब उसके जीजा ने उसे साथ घर चलने कहा तो उसने जीजा को कहा कि वह चले जायें, कुछ देर बाद घर आ जाउंगा, जिसके बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो चितिंत परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।
तालाब के पास मिला था शव
3 अक्टूबर 2019 को युवक तरूण डोंगरे का शव समीप ही नीम तालाब के पाडऩ के पास कीचड़ में मिला था, जिसके एक हाथ में उसका मोबाइल था। कीचड़ से युवक का सना शव और मोबाइल पर कोई दाग नहीं होने से पुलिस की नजर में प्रथम दृष्टया ही मामला संदेहास्पद था, जिसके बाद शव को धुलवाकर उसका पीएम करवाया गया। जिसमें उसकी गला दबाने से मौत होने की रिपोर्ट के बाद लामटा पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था।
सायबर टीम की मदद से मिला सुराग
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में लामटा पुलिस ने मृतक के मोबाइल और सायबर टीम की मदद से मुरझड़ निवासी संदेही 23 युवक दिनेश धुर्वे से पूछताछ की तो उसने प्रेमिका कविता धुर्वे, काका भाई राकेश धुर्वे एवं दोस्त अनिल इनवाती के साथ योजनाबद्व तरीके से तरूण की हत्या करना स्वीकार किया।
मृतक तरूण के साथ ही आरोपी दिनेश से भी चल रहा था प्रेमप्रसंग
इधर दूसरी तरफ इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि युवती कविता का मृतक तरूण के साथ-साथ आरोपी दिनेश से भी प्रेमप्रसंग चलता था, जिसके चलते तरूण को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी दिनेश धुर्वे और उसके साथियों के साथ कविता ने मिलकर योजना बनाई, योजना के तहत कविता ने तरूण को गांव के नीम तालाब के पास बुलाया, जहां पूर्व से ही मौजूद दिनेश धुर्वे और उसके साथियों ने तरूण के आंख में मिर्ची झोंककर उसका गमछे से गला घोंट दिया, जिसके बाद उसके शव को छुपा दिया। 2 अक्टूबर की रात को ही योजना अनुसार तरूण के शव को नदी में फेंकना था लेकिन नदी के रास्ते में कोई कार्यक्रम के चलते पकड़ाये जाने के डर से आरोपियों ने लाश को नीम तालाब के पाडऩ में फेंक दिया।