देर से रेफर करने वाले निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी करो तय-संभागायुक्त
देर से रेफर करने वाले निजी अस्पतालों की भी जिम्मेदारी करो तय-संभागायुक्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने आज मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना से मृत्यु को रोकने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित प्रत्येक कोरोना सन्दिग्ध को समय पर अस्पताल पहुँचाकर उसका उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं । श्री चौधरी ने इसके लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाने तथा लोगों को भी परिवार के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित बुजुर्ग और हाई रिस्क वाले सदस्य को घर में रखने की बजाय समय पर अस्पताल लेकर जाने के लिये जागरूक करने की जरूरत बताई । संभागायुक्त ने कोरोना की वजह से मेडिकल कॉलेज में हो रही हर मृत्यु का डेथ एनालिसिस करने और यदि किसी प्रकरण में निजी अस्पताल द्वारा लेट रेफर किया जाना इसकी वजह हो तो उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाये । बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे ।
संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि मरीजों की मृत्यु को रोकना पहला लक्ष्य होना बताया । उन्होंने कहा इसके लिये हर संभव प्रयास किये जायें और बेहतर से उपचार दिया जाये । श्री चौधरी ने मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों को दिये जा रहे उपचार की तारीफ भी बैठक में की । उन्होंने कहा कि मरीजों की जान बचाने डॉक्टर्स काफी मेहनत कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं इसके वाबजूद मृत्यु का बढऩा चिंता का कारण है । संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि आम नागरिकों को हाई रिस्क और दूसरी बीमारियों से पीडि़त बुजुर्ग व्यक्तियों का समय पर अस्पताल उपचार प्रारम्भ कराने के लिये जागरूक करने की सेम्पल लेने की बजाय ऐसे मरीजों के उपचार पर पहले ध्यान दिया जाये ताकि आगे किसी तरह की कोई परेशानी न हो ।