शिवसैनिकों से मारपीट करनेवालों के खिलाफ कारवाई करें

बुलढाणा शिवसैनिकों से मारपीट करनेवालों के खिलाफ कारवाई करें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-08 12:02 GMT
शिवसैनिकों से मारपीट करनेवालों के खिलाफ कारवाई करें

डिजिटल डेस्क, देउलगांव राजा। बुलढाणा कृषि उपज बाजार समिति के सभागृह में शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकाऱियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शिंदे समर्थकों ने राड़ा कर शिवसैनिकों के साथ मारपीट घटना के निषेध में शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से ५ सितंबर को देउलगांव राजा बस स्थानक चौक में शिंदे गुट के खिलाफ जोरदार घोषणाबाजी कर आरोपीं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

कार्रवाई की मांग का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में दर्ज है कि,  शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के आशीर्वाद से व पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसेना उपनेता लक्ष्मण वडले, जिला संपर्क प्रमुख नरेंद्र खेडेकर जिला प्रमुख जालिंदर बुधवत, वसंतराव भोजने, दत्ता पाटील, छगनराव मेहेत्रे समेत जिले के तहसील प्रमुख व शहर पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

इस सभा में विधायक संजय गायकवाड के २० से २५ समर्थको ने विधायक पुत्र के नेतृत्व में राड़ा किया। इसी के चलते उन सभी आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी शिवसैनिकों ने दी। 

इस समय शिवसेना नेता डॉ. रामप्रसाद शेलके, दादाराव खाडॆं, गोविंदराव झोरे, वसंताप्पा खुले, संतोष पुजारी, हरिभाऊ वाघ, बालू घोंगे, अजय शिवरकर, लालचंद डोंगरे, गजानन घुगे, ताशु पठाण, तौसीफ कोटकर, मोहन खांडेभराड, पवन बोराटे, पवन झोरे, योगेश मिसाल, मंगेश तिडके, रामेश्वर जायभाय, सय्यद निसार, प्रवीण माने, शिवराज टेकाले, पिराजी नागरे समेत सैकडों शिवसैनिक उपस्थित थे।  

Tags:    

Similar News