एनआरएचएम की स्वास्थ्य सेविकाओं का जिला परिषद के सामने आंदोलन

बुलढाणा एनआरएचएम की स्वास्थ्य सेविकाओं का जिला परिषद के सामने आंदोलन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-04 12:48 GMT
एनआरएचएम की स्वास्थ्य सेविकाओं का जिला परिषद के सामने आंदोलन

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. विगत 18 वर्षों से ग्रामीण परिसर में स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करनेवाली एनआरएचएम स्वास्थ्य सेविकाओं को कोई भी ठोस कारण नहीं होने के बावजूद सेवा से निकाल दिया गया है। लगभग १९ स्वास्थ्य सेविकाओं को सेवा समाप्ती का आदेश प्राप्त हुआ है तथा आनेवाले कुछ दिनों में लगभग १३० सेविकाओं को भी सेवा से निकालने की तैयारी शुरू है। इस कार्रवाई को तत्काल रोका जाए इस प्रमुख मांग समेत अन्य विविध मांगों के लिए एनआरएचएम की स्वास्थ्य सेविकाओ ने ३ नवम्बर के दिन बैठा आंदोलन किया। आंदोलन पश्चात जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दर्ज है कि, २००६ में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान प्रारंभ हुआ। इस अंतर्गत स्वास्थ्य सेविकाओं की भर्ती की गई। मामूली मानधन पर सेविकाओं ने अच्छी सेवाए प्रदान की। किंतु कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड होने का कारण बता कर शासनव्दारा स्वास्थ्य सेविकाओं को घर का रास्ता दिखाने का कार्य कर रहा है। यह कार्रवाई तत्काल रोकी जाए इस मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया। आंदोलन में सैकडों स्वास्थ्य सेविका शामिल हुई थी।

Tags:    

Similar News