शेगांव में रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी का अवसर
बुलढाणा शेगांव में रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी का अवसर
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से शेगांव स्थित श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला का आयोजन 23 दिसंबर किया गया है। जिले के बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी का अवसर उपलब्ध कराने रोजगार मेले में १३ से अधिक उद्योजकों ने ६०० से अधिक रिक्त पद अधिसूचित किए है। इस मेले में टाटा, महिंद्रा जैसी विख्यात कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से जरुररतमंद व रोजगार इच्छुक उम्मीदवारों की मुलाकत लेकर उनका प्राथमिक चयन किया जाएगा तथा जिले के उम्मीदवारों की कुशलता विकास प्रशिक्षा का अवसर भी मुफ्त में उपलब्ध किया जाएगा। टाटा कंपनी में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण का अवसर इस मेले के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग के mahaswayam.gov.in इस संकेत स्थल पर नाम दर्ज दसवीं, बारहवीं, आयटीआय, स्थानातकोत्तर पुरुष, महिला उम्मीदवार 23 दिसंबर के दिन शेगांव स्थित श्रीसंत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग में प्रत्यक्ष उपस्थित रहें। पात्र, जरूरतमंद व नौकरी इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षिक पात्रता के आधार पर एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक कागजपत्र के साथ सुबह 10 बजे उपस्थित रह कर नाम दर्ज कराने का आव्हान जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त प्रांजली बारस्कर ने किया है।