स्वच्छता सर्वेक्षण: चौथी बार इंदौर बना नंबर वन, सबसे साफ राज्यों में मध्य प्रदेश तीसरा, शिवराज बोले- गर्व का क्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण: चौथी बार इंदौर बना नंबर वन, सबसे साफ राज्यों में मध्य प्रदेश तीसरा, शिवराज बोले- गर्व का क्षण
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यापारिक और व्यावसायिक नगरी इंदौर को लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है। साथ ही देश के सबसे साफ राज्यों की लिस्ट में मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया है।
इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और केन्द्रीय मंत्री श्री @HardeepSPuri जी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मध्यप्रदेशवासी संकल्पित हैं। शुभेच्छाओं के लिए आभार! #SwachhSurvekshan2020 pic.twitter.com/WHCb304zu1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग का गुरुवार को ऐलान किया गया। इसमें इंदौर सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहले स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों, स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।
आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। #SwachhSurvekshan2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। आपकी शुभकामनाओं और प्रेरणादायी शब्दों के लिए माननीय श्री @HardeepSPuri जी बहुत-बहुत आभार!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 20, 2020
एक अन्य ट्वीट में शिवराज सिंह ने कहा, चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान हासिल कर इंदौर ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर इतिहास रचा है। गौरतलब है कि, इससे पहले इंदौर को तीन बार स्वच्छ शहर का सम्मान मिल चुका है। यह चौथा मौका है जब इंदौर को यह खिताब मिला है। सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई है।
इंदौर ने बढ़ाया देश व प्रदेश का मान
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 20, 2020
चौथी बार मिला सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान
-स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश के इंदौर को चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला
-इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर इतिहास रचा है। pic.twitter.com/7DDu0XHdqL
इस सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश ने भी एक छलांग लगाई है। देश के सबसे साफ राज्यों में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। सबसे स्वच्छ राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ पहले और झारखंड दूसरे स्थान पर है।