हर चौराहे पर किया गया सूर्य नमस्कार
भंडारा हर चौराहे पर किया गया सूर्य नमस्कार
डिजिटल डेस्क, भंडारा। डोन्ट वरी ग्रुप पवनी की ओर से 6 फरवरी को सुबह पवनी शहर के हर एक चौराहे पर सूर्यनमस्कार कर नागरिकों को सूर्यनमस्कार करने के लिए आह्वान किया गया। पवनी किसान दुग्ध डेयरी परिसर, गांधी चौक, बाजार चौक, वैजेश्वर चौक और आजाद चौक में सूर्य नमस्कार किया गया। नागरिकों को सूर्यनमस्कार के लाभ बताए गए। इस समय डोन्ट वरी ग्रुप के वैभव बावनकर, संघर्ष अवसरे, योगेश बावनकर, निशांत नंदनवार, निखिल शहारे, धृप बोटकुले, पारितोष वंजारी, श्रेयश कुर्झेकर, मयूर कुकडे, बंटी कुलमते, कुणाल चंदेल, रितेश झगडू, युगल भुरे, वृषभ उडकुरकर, मंगेश झगडू, हिमांशू बावनकर, वेदांत वंजारी, गौरव शेंडे, मिलिंद तुलाणकर, उल्हास सावरकर, विशाल सोमनाथे आदि उपस्थित थे।
लाखांदुर में भी हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
उधर लाखांदुर तहसील के विविध सामाजिक व राजनीति संगठनाें द्वारा तहसील के चप्राड में 6 फरवरी को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सामूहिक सूर्यन मस्कार किया गया। लाखांदुर तहसील के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, पतंजलि योग समिति, श्री. गुरुदेव सेवा मंडल, ग्रामायण प्रतिष्ठान विरली बु. के संयुक्त तत्वानधान से चप्राड की पहाड़ी पर यह आयोजन किया गया था। इस समय लाखांदुर तहसील समिति के संयोजक आशिक आचले, पतंजलि के योगेश कुटे ने सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया।