स्कूल में दाखिले के लिए परेशान हो रहे छात्र

उत्कृष्ट स्कूल में समय पर नहीं रहते हैं शिक्षक स्कूल में दाखिले के लिए परेशान हो रहे छात्र

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 09:34 GMT
स्कूल में दाखिले के लिए परेशान हो रहे छात्र

डिजिटल डेस्क,सिवनी। स्कूलों मे छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया शुरु हो गई है लेकिन नगर के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में छात्र परेशान हैं। छात्रों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक नहीं मिलते। यहां तक कि प्रवेश प्रक्रिया और उनसे जुड़ी समस्या के संबंध में कोई जानकारी देने वाला नहीं है। बार-बार आकर परेशान होना पड़ रहा है। कस्तूरबा वार्ड के रहने वाले हर्ष बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग को भी शिकायत की है। शिकायत में बताया कि नवमीं और 11 वीं में एडमिशन के लिए बच्चे आ रहे हैं लेकिन स्कूल में कोई नहीं मिलता। अधिकांश स्टाफ नदारत रहता है। सबसे ज्यादा परेशान दूर दराज से आने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को होना पड़ता है।

प्रवेश के लिए निकल जाएगा समय-

परिक्षा परिणाम आने के बाद अधिकांश स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। केवल सिवनी के उत्कृष्ट स्कूल में ही यह समस्या है। यहां पर प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं आ रहे हैं। छात्रों ने बताया कि वे तीन तीन दिन से आ रहे हैं लेकिन कोई जानकारी  देने वाला ही नहीं रहता। सुबह स्कूल में सन्नाटा रहता है। प्रवेश कार्रवाई के लिए किसी को भी नहीं रखा गया है।

मनोज गौतम, प्राचार्य (शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी) इनका कहना है कि सोमवार से प्रवेश कार्रवाई शुरु हो जाएगी। सभी के अवकाश निरस्त किए गए हैं। स्टाफ को ताकीद दी गई है वे नियत समय पर स्कूल में रहे। 


 

Tags:    

Similar News