स्कूल जाने की बात कहकर घर नहीं लौटा छात्र
भंडारा स्कूल जाने की बात कहकर घर नहीं लौटा छात्र
डिजिटल डेस्क, लाखनी(भंडारा). तहसील के ग्राम पालांदुर/चौरास स्थित जिला परिषद कनिष्ठ कला महाविद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र उमेश सुकराम नंदरधने (15) यह बुधवार, 25 जनवरी से लापता है। जिसके गुमशुदगी की शिकायत पालांदुर थाने में दर्ज करायी गई है। शिकायत के मुताबिक छात्र उमेश नंदरधने यह शाला में जाता हूं कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। जिसके चलते उसके परिजनों ने उसकी परिसर में व रिश्तेदारांे में सभी जगह खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर आखिरकार पालांदुर पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उसकी तलाश में जुट गई हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश के परिवार की आर्थिक परिस्थिति खराब होने के कारण वह ग्राम पालांदुर में अपने परिजनों के पास रहकर यहां पढ़ाई कर रहा हंै। बुधवार को वह शाला में जाने के लिए घर से निकला था, परंतु देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर उसके अभिभावक व परिजनों ने गांव के साथ अन्य सभी जगहों पर तलाश की, परंतु कही भी पता नहीं चला। बताया गया कि घर से निकलते समय उसने लाल रंग का फूल बाही का शर्ट और नीले रंग का नाइट पैन्ट पहना था। उसकी शरीर रचना सरल पतली होकर रंग सावला है। लड़का कहीं दिखाई देने पर पालांदुर पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया गया है।