किसानों की समस्या को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन का रास्ता रोको आंदोलन
नरखेड़ किसानों की समस्या को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन का रास्ता रोको आंदोलन
डिजिटल डेस्क, नरखेड़. किसानों की विविध समस्याओं को लेकर नरखेड़ में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन की ओर से रास्ता रोको आंदोलन किया गया। राज्य में किसानों को दिन में बिजली मुहैया कराने, कृषिपंप का बढ़ा हुआ बिल कम करने, कपास व सोयाबीन की नुकसान भरपाई व फसल बीमा का भुगतान, संतरा-मौसंबी उत्पादकों को राहत, बढ़ती रासायनिक खाद की कीमतों पर रोकने जैसी विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। साथ ही संबंधित मांग का ज्ञापन नरखेड़ के तहसीलदार के मार्फत राज्य सरकार को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख दयाल राऊत, काटोल विधानसभा क्षेत्र प्रमुख अजय घाडगे, हिम्मत नखाते, राकेश बोदड, हंसराज गिरडकर, उमेश बोदड, संजय कामडी, सुरेश टेंभेकर, रवि काकड़े, शालिक मेश्राम, कांचन झाड़े, निलेश दाढ़े, प्रदीप बांेदरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।