वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के संकल्प से होगा बुजुर्गों का सामजिक उत्थान - न्यायाधीश श्री मिश्र वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जानी वरिष्ठजन की परेशानी
वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के संकल्प से होगा बुजुर्गों का सामजिक उत्थान - न्यायाधीश श्री मिश्र वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जानी वरिष्ठजन की परेशानी
डिजिटल डेस्क, गुना। हम सभी को वरिष्ठ नागरिकों की सेवा का संकल्प लेना होगा तभी बुजुर्गों का सामाजिक उत्थान हो सकता है। यह सामान्य तथ्य है कि वरिष्ठ नागरिकों की देख-भाल करना तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना ईश्वर की वंदना के समान होता है जो लोग अपने बुजुर्गों की सेवा करते हैं उनके परिवार की समृद्धि में उत्तरोत्तर बढोत्तरी होती है। बुजुर्गों को वृद्धावस्था नहीं छोड़ना बच्चों का नैतिक कर्तव्य है। उक्त विचार नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवायें) योजना 2016 के अंतर्गत जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ उनके अधिकारों के संबंध में कानूनी चर्चा करते हुए अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए.के.मिश्र ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने अपना घर वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एक वरिष्ठ नागरिक को दवाई मिलने में होने वाली असुविधा दूर किये जाने का आश्वासन भी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, अपना घर-वृद्धाश्रम के संचालक श्री धीरज चक्रवती, केयरटेकर श्री जावेद खांन सहित 28 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।