तो अब चला बैरिया में प्रमुख जी का विकास वाला बुलडोजर ।
बलिया तो अब चला बैरिया में प्रमुख जी का विकास वाला बुलडोजर ।
डिजिटल डेस्क, बैरिया ( बलिया )एक तरफ जहां प्रदेश में गुंडों माफियाओं के घरों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है वही दुसरी तरफ बैरिया प्रमुख द्वारा क्षेत्र में विकास का बुलडोजर चलाया जा है।
बैरिया ब्लाक के सात हजार से अधिक आबादी वाले गंगापुर गांव में क्षेत्र पंचायत के द्वारा नाले का निर्माण शुरू हो गया है।नाले के निर्माण शुरू होने से ग्रामवासियों में खुशी हैं ।इस नाले के निर्माण से उन्हें कीचड़ व जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी साथ ही गंदे पानी का आसानी से निकास होने लगेगा।
एक करोड़ से अधिक की लागत से बनाये जाने वाले करीब एक किलोमीटर लम्बे नाले का निर्माण गंगापुर पंचायत में शुरू हो गया है।इसे क्षेत्र पंचायत बैरिया करा रहा हैं इसके निर्माण हो जाने से बरसात के दिनों में जलजमाव व गंदे पानी का निकास आसानी से हो जाएगा ।
इस सम्बंध में गंगापुर पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि आजादी के बाद से ही जल के निकास के लिए नाले के निर्माण की मांग उठ रही थी लेकिन पंचायत में पर्याप्त धन न होने के कारण निर्माण कार्य अधर में पड़ा हुआ था ।जल निकासी न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था अब ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह द्वारा नाले के निर्माण शुरू करा दिया गया है जिससे ग्रामीणों को जलजमाव से काफी निजात मिलेगा। उन्होंने बैरिया प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह के प्रति अभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद जो काम आज तक नही हो सका था उसे प्रमुख बैरिया राकेश सिंह द्वारा शुरू करा दिया गया है।