इंदौर: आइसोलेशन वार्ड से भागे 6 कोरोना संक्रमित मरीज, पुलिस ने मुरैना में पकड़कर फिर इलाज के लिए भेजा
इंदौर: आइसोलेशन वार्ड से भागे 6 कोरोना संक्रमित मरीज, पुलिस ने मुरैना में पकड़कर फिर इलाज के लिए भेजा
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस तेजी से पांव प्रसार रहा है। वहीं मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है। इस बीच इंदौर से एक बड़ी खबर आई है। यहां आइसोलेशन वार्ड से आठ कोरोना संक्रमित भाग गए। हालांकि पुलिस ने सभी को मुरैना से गिरफ्तार कर लिया और वापस इलाज के लिए भेजा दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि 6 कोविड-19 रोगियों और दो संदिग्ध सहित आठ लोग बुधवार को इंदौर के एक होटल में बने आइसोलेशन वार्ड से भाग गए थे। उन्हें गुरुवार रात मुरैना की सीमावर्ती जिले में ट्रक में पकड़ा गए। गहलोत ने बताया कि ये सभी अपने घर उत्तरप्रदेश जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रक चालक और क्लीनर को भी चार लोगों को मेडिकस निगरानी में रखा गया है। गहलोत ने कहा, "भागे चार लोगों के के खिलाफ भारतीय दंज संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।"
लॉकडाउन: सरकार ने दी थोड़ी राहत, अब इन क्षेत्रों को दी छूट
वहीं सेट्रेल कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी बी.डी. त्रिपाठी ने बताया कि 6 भागने वाले इंदौर के रानीपुरा इलाके के एक एक लॉज में ठहरे थे, जबकि दो मुसाफिरखाना में थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने रानीपुरा को इंदौर नें कोरोनावायरस के उपरिकेंद्र के रूप में घोषित किया है। इसलिए हमने इन आठों सहित कई लोगों को सुविधा के लिए आइसोलेशन वार्ड में भेजा था।