मोहाड़ी व तुमसर में हालात बदतर, टापू में तब्दील हुए शहर, गोसीखुर्द बांध के सभी गेट खोले 

बारिश मोहाड़ी व तुमसर में हालात बदतर, टापू में तब्दील हुए शहर, गोसीखुर्द बांध के सभी गेट खोले 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-11 13:37 GMT
मोहाड़ी व तुमसर में हालात बदतर, टापू में तब्दील हुए शहर, गोसीखुर्द बांध के सभी गेट खोले 

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में गत 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने नागरिकों की परेशानियां बढ़ा दी हंै। पिछले चौबीस घंटे में जिले में औसतन 94.9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश से वैनगंगा नदी समेत जिले की अन्य नदी व नाले लबालब होकर उफान पर बह रहे । मोहाड़ी, तुमसर, भंडारा शहर के कई इलाके टापू बन गए हैं। वहीं मोहाड़ी व तुमसर तहसील में हालात बिगड़ने पर कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। इसी तरह पवनी शहर से सटे ताराबाई घाट के सभी मंदिर पानी के नीचे आ गए है। गत दो दिनों में हुई अतिवृष्टि को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप कदम ने रक्षाबंधन के शासकीय अवकाश को रद्द कर सभी अधिकारी, कर्मचारियों को मुख्यालय में ही उपस्थित रहने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि जिले के सभी शालाएं, महाविद्यालय और निजी ट्यूशन 11 अगस्त को बंद रहेंगे। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनसुार जिले में 24 घंटे में 664.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।
 
सर्वाधिक तुमसर तहसील में 190 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह मोहाड़ी तहसील में 158.4 मि.मी. बारिश हुई है। लगातार मूसलाधार बारिश से दोनों तहसीलों के हालात बुरी तरह से बिगड़ गए है। मोहाड़ी शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से परिसर के 17 परिवारों को स्थानीय जिला परिषद स्कूल में स्थानांतरित किया गया। इसी तरह तहसील के आंधलगांव में भी जलजमाव के चलते कुल 35 परिवारों को पोवराज सभागृह में स्थानांतरित किया गया है। यहां 100 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। यहीं आलम तुमसर तहसील का हैं। बपेरा में बावनथड़ी नदी का पुल पानी में समा गया हैं। इससे तुमसर तहसील का मध्यप्रदेश से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। पवनी शहर के वैनगंगा नदी तट पर मौजूद ताराबाई घाट के सभी मंदिर पानी के नीचे चले गए है। बारिश का कहर भंडारा तहसील में भी रहा। भंडारा शहर के खात रोड, भोजापुर गांव के कुछ मकानों में पानी घुस गया है। जवाहरनगर परिसर के कुछ ग्रामों में मकान ढह गए। सावरी गांव के मनोज मेश्राम, माया धनराज गजभिए, कोंढी ग्राम के बालकृष्ण ठाकरे, लेहनदास सुखदेवे, बेनी कुकडे, पेवठा के चंद्रभामन हटवार, सोमा वंजारी, महादेव सेलोकर, लोहारा के प्रेमकुमार किशन ढोक के मकान ढह गए है। बारिश का असर साकोली तहसील में भी देखने को मिला। यहां बारिश के कारण कई सड़कंे बंद होने से राज्य परिवहन विभाग ने 9 बस फेरियां बंद कर दी है। 

कहां कितनी बारिश

भंडारा     – 90 मि. मी.
मोहाड़ी     – 158.4 मि. मी.
तुमसर     - 190 मि. मी.
पवनी     - 40.6 मि. मी.
साकोली     – 75 मि. मी.
लाखांदुर     - 44.2 मि. मी.
लाखनी     - 65.9 मि. मी.
कुल     – 664.1 मि. मी.
 

 

Tags:    

Similar News