स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर मतदान सूत्र बांधकर मतदान के लिए किया जा रहा है प्रेरित "हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020"
स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर मतदान सूत्र बांधकर मतदान के लिए किया जा रहा है प्रेरित "हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020"
Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 09:50 GMT
डिजिटल डेस्क, देवास। हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर मतदान सूत्र बांधकर सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा मतदान के दिन मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदाय की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।