बालाघाट: बीज निगम केन्द्र में गेहूं की उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध
बालाघाट: बीज निगम केन्द्र में गेहूं की उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम द्वारा गेहूं की अधिक उत्पादन देने वाली एवं रोग प्रतिरोधी क्षमता वाली नई किस्मों का उत्पादन किया जाता है। चूंकि गेहूं की पुरानी किस्मों में वंशानुगत व भूमिजनित बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है जिस कारण इन किरमों का उत्पादन भी कम प्राप्त होता है एवं अधिक रोग लगने के कारण कृषकों का उत्पादन व्यय बढ़ता है। अत: शासन की मंशानुसार बीज निगम द्वारा गेहूं की उन्न्त किस्मों का बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है। बालाघाट जिले के किसान बीज विकास निगम के केन्द्र से या सेवा सहकारी समितियों से गेहूं की नई एवं उन्न्त किस्मों का बीज प्राप्त कर सकते है। बीज विकास निगम के बालाघाट केन्द्र पर गेहूं की नई किस्मों का उच्च गुणवत्ता एवं अधिक उत्पादन का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया गया है। इसमें एचआई-8759 (तेजस), एचआई-8713 (मंगला), जेडब्ल्यू-3382 जेडब्ल्यू-3288, एमपी-3211, एमपी-1201, एमपी-1202, एचआई-8737, एमपीओ-1215, एचआई-1544 आदि किस्मों का बीज शामिल है। रबी सीजन में गेहूं की फसल लगाने के इच्छुक किसान बालाघाट में आकाशवाणी के पीछे, जिला रेशम कार्यालय के पास स्थित बीज विकास निगम के प्रकिया केन्द्र से या अपने क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति सम्पर्क कर गेहूं की इन किस्मों का बीज प्राप्त कर सकते है।