स्कार्पियो पलटी, पीएसी जवान की मौत, 7 घायल

स्कार्पियो पलटी, पीएसी जवान की मौत, 7 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-10 08:01 GMT
स्कार्पियो पलटी, पीएसी जवान की मौत, 7 घायल

डिजिटल डेस्क,सतना। कोठी थाना अंतर्गत कमलो के पास बच्चों को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में उत्तर प्रदेश पीएसी के जवान की मौत हो गई तो बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीएसी की चौथी बटालियन का जवान रंजय सिंह पुत्र मिथलेश सिंह 40 वर्ष निवासी कुआं पीपर जिला बलिया अपनी पत्नी मधु सिंह 38 वर्ष, पुत्र परितोष सिंह 8 वर्ष, आशुतोष सिंह, सास देववती सिंह 60 वर्ष निवासी साकेत नगर घूमनगंज प्रयागराज,ससुर घनश्याम सिंह 65 वर्ष, साले सुशील सिंह 38 वर्ष और उसकी पत्नी हैप्पी सिंह 34 वर्ष के साथ स्कार्पियो क्रमांक यूपी 70 ईपी-5454 से सतना आ रहा था। रविवार सुबह करीब 11 बजे कोठी थाना कमलो के पास से सायकिल सवार 2 बच्चे अचानक सामने आ गए जिनको बचाने की कोशिश में स्कार्पियो बेकाबू होकर पलट गई। कई गुलाटी खाने के बाद गाड़ी सड़क से नीचे चली गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गये थे। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कोठी अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया। यहां पर रंजय ने दमतोड़ दिया। जबकि 2 घायलों को प्रयागराज भेज दिया गया। 

बस से ले गये शव

रंजय की मौत होने पर मर्ग-पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद पीएसी की बस से उसका शव गृहग्राम रवाना कर दिया।

जीप की टक्कर से बालक मृत

रामनगर थाना अंतर्र्गत मोहरबा में चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से बालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद मुबारक 5 वर्ष अपने चाचा मो.इस्तपाक के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पान की दुकान से घर लौट रहा था। इसी दौरान मर्यादपुर से बारातियों को लेकर पन्ना जा रहे वाहन क्रमांक एमपी 35 टी-0930 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया जिससे रैहान की मौके पर ही मौत हो गई। 

जाम में फसी गाड़ी तब पकड़ाई

हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर भाग निकला,जिसे पकडऩे के लिए दो लोग बाइक से पीछा करने लगे पर ओवर टेक करते समय दुर्घटना का शिकार हो गये हालांकि रामनगर के तकिया मोहल्ले में जाम लगने से गामा वाहन फस गया। तब लोगों ने चालक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। 

Tags:    

Similar News