मोवाड़-जलालखेड़ा क्षेत्र में खुलेआम चल रहे सट्टा-पट्टी अड्डे, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
नरखेड़ मोवाड़-जलालखेड़ा क्षेत्र में खुलेआम चल रहे सट्टा-पट्टी अड्डे, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, मोवाड़। नरखेड़ तहसील के मोवाड़ व जलालखेड़ा क्षेत्र में कई गांवों में सट्टा-पट्टी अड्डे व अवैध रूप से शराब बिक्री जोरों पर शुरू है। इसका असर ग्रामीणों पर पड़ रहा है। ज्यादातर मजदूर व युवा वर्ग शराब व सट्टा-पट्टी की लत के आदी होते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, मोवाड़ व जलालखेड़ा में खुलेआम सट्टा-पट्टी की खायवली करने वाले जगह-जगह कागज व पट्टी लेकर बैठे रहते हैं। वहीं मोबाइल के जरिए भी सट्टा खेला जा रहा है। मोवाड़ शहर में पुलिस चौकी और स्कूल के पास ही शराब ही ब्रिकी खुले आम हो रही है। सुबह होते ही बस स्टॉप, पान टपरी पर शौकीनों का हुजूम उमड़ने लगता है। इन अवैध व्यवसायियों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।
करेंगे उचित कार्रवाई
अवैध शराब ब्रिकी और सट्टा -पट्टी कारोबारियों पर जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-महेश बोथले, पुलिस निरीक्षक, मोवाड़
जारी है कार्रवाई
जलालखेड़ा और भारसिंगी बस स्टैंड पर अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई। जहां भी अवैध धंधे संचालित हो रहे है, पुलिस विभाग की ओर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है।
-गावंडे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, जलालखेड़ा पुलिस स्टेशन