शॉर्ट-सर्किट से जल उठी सवारी गाड़ी
नरखेड़ शॉर्ट-सर्किट से जल उठी सवारी गाड़ी
डिजिटल डेस्क, नरखेड़। शहर के बस स्टैंड चौक के समीप अचानक शार्ट सर्किट से एक सवारी गाड़ी आग की भेंट चढ़ गई। हादसा 24 मार्च की दोपहर करीब 2 बजे के दौरान हुआ।
प्राप्त जानकारी अनुसार सवारी गाड़ी क्रमांक एमएच-40, केआर-6548 से नरखेड निवासी पांडुरंग खोब्रागडे (52) स्कूली छात्रों को लेकर आए। उपरांत गाड़ी नगर के सावरगांव बसस्टॉप चौक के समीप पुराने आरेंज सिटी कॉन्वरेट परिसर में खड़ी की थी। इस बीच वाहन से धुआं उठता दिखाई दिया। लाेग कुछ समझ पाते इससे पहले ही गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। आग का रौद्र रूप देखते हुए दमकल विभाग की गाड़ियों को बुला कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। घटना के संदर्भ में किसी ने तो भी बदले कि भावना से मेरी गाड़ी को आग लगाने का आरोप खोब्रागडे ने लगाया। लेकिन घटना क्रम की समूची रिकॉर्डिग समीप ही स्थित मोबाइल शॉप के सीसीटीवी में कैद हुई है। खोब्रागडे के समूचे परिवार का पालन पोषण इसी गाड़ी के भरोसे चलता है। घटना से समूचा परिवार सदमे में होकर अब उनके सामने रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है। हाल ही में 2 दिन पहले ही खोब्रागडे ने वाहन में वाॅयरिंग का काम किया था। घटना की शिकायत नरखेड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। आगे की जांच नरखेड़ पुलिस कर रही है।