पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के समर्थन में राकांपा का जगह-जगह प्रदर्शन
सड़कों पर जनाक्रोश पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के समर्थन में राकांपा का जगह-जगह प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नरखेड़। राज्य के पूर्व गृहमंत्री व काटोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ईडी के समक्ष हाजिर हुए व पूरी तरह से सहकार्य किया। बावजूद इसके द्वेषपूर्ण राजनीति के मद्देनजर ईडी द्वारा विधायक अनिल देशमुख को हिरासत में लिया गया। इसका विरोध दर्शाते हुए शुक्रवार 5 नवंबर को नरखेड़ शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर गांधी चौक में प्रदर्शन किया। ईडी व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर नरखेड़ राकांपा शहराध्यक्ष संजय चरडे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज क्षीरसागर, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल गजबे, उदयन बंसोड़, राकांपा महिला अध्यक्ष प्रतिभा जाऊलकर, जाकिर शेख, अमोल आरघोड़े, नरेश तवले, योगेश मांडवेकर, श्रीराम जोधलकर सुशील डोंगरे, हर्षल सुरजुसे, संगीता कांबलेे, पल्लवी पेरकर, जब्बार काजी, अजय सोमकुंवर, वैभव वैद्य, मारोती वानखेड़े, दीनानाथ खत्री, हरिभाऊ झाड़े, शरीफ शेख, ईश्वर रेवतकर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गांव-गांव में निषेध सभा व सड़कों पर जनाक्रोश
कोंढाली राज्य के पूर्व गृहमंत्री व काटोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख अपना बयान दर्ज कराने ईडी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन ईडी द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया। इसके विरोध में काटोल विधानसभा क्षेत्र के 8 जिप तथा 16 पंस क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर अनिल देशमुख पर हुई द्वेषपूर्ण कार्यवाही का विरोध किया। काटोल पंस के मेटपांजरा व जिप सर्कल के कई गांवों में निषेध सभा लेकर ईडी व केंद्र सरकार के विरोध में जनाक्रोश आंदोलन किया गया। आंदोलन में पंस सदस्य संजय डांगोरे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पवार, पुष्पाकर पवार, सतीश कौलकर, नितीन बैस, नामदेवराव उइके, विजय दहाट, किरण भोयर, अजय मोहोड, साहेबराव ताभाने, दिनेश राखोंडे, मारोति तभाने, लिलाधर वाहने, दिनेश किटुकले, नलिनी गोंडा कुंडारे, नलिनी गोंडा, प्रवीण टालाटूले, हरि ताभाने सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। गांव-गांव में राकांपा कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किए जाने की जानकारी पंस सदस्य संजय डांगोरे ने दी।