जिले में सैटेलाइट मॉनीटरिंग में सामने आईं नरवाई जलाने की 128 घटनाएं

सतना जिले में सैटेलाइट मॉनीटरिंग में सामने आईं नरवाई जलाने की 128 घटनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-23 09:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की सैटेलाइट मॉनीटरिंग से जिले में 18 नवंबर से 21 नवंबर तक नरवाई जलाने की 128 घटनाएं पकड़ में आई हैं। किसान कल्याण एवं कृषि विकास के संचालक  केसी अहिरवार ने बताया कि सैटेलाइट रिपोर्ट सभी संबंधित एसडीएम को भेज दी गई हैं। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ जिला दंडाधिकारी से भी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

कड़ी कार्यवाही के निर्देश

इस मामले में जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने नरवाई जलाने से होने वाली आगजनित की घटनाओं पर नियंत्रण के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अनुविभागीय दंडाधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये  हैं। उल्लेखनीय है,  पर्यावरण सुरक्षा के लिये ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एयर एक्ट (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) 1981 अंतर्गत प्रदेश में फसलों (विशेषत: धान एवं गेहूं) की कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाये जाने पर प्रतिबंध है।
 

Tags:    

Similar News