मां से बिछड़ा सांभर का शावक, वन विभाग करेगा देखभाल
मां से बिछड़ा सांभर का शावक, वन विभाग करेगा देखभाल
डिजिटल डेस्क लांजी। जब वन्य प्राणी गांव या शहर की ओर भटककर आ जाते हैं, तो कई बार उनकी जान पर बन आती है। लेकिन जान बचाने के चक्कर में परिवार से अलग भी होना पड़ता है। ऐसा ही एक योग ग्राम दिघोरी में घटित हुआ कि 15 दिन के सांभर के बच्चे को मां से बिछडऩा पड़ा। ग्राम दिघोरी में 5 नवंबर को वन विभाग को सूचना मिली कि लगभग 15 से 20 दिन का सांभर का बच्चा भटककर खेत की ओर देखा गया। सुबह-सुबह एक माता सांभर अपने बच्चे के साथ जंगल से खेत की ओर चरते हुए गांव के समीप आ गई थी लेकिन कुत्तों ने इन्हें खदेड़ दिया जिसके चलते मादा सांभर व उसका छोटा बच्चा विपरीत दिशा में भागे और भटक गए। सांभर का छोटा बच्चा ज्यादा दूर ना भाग सका और खेत में ही बैठ गया । गांव लोग ने उसे उठाकर गांव में ले आए। ग्राम के ही सुरेंद्र बालचंद राजनिरे ने इस बच्चे का बचाव करते हुए वन विभाग को सूचना दी।