75 फीसदी लक्ष्य पूर्ति पर 6 सीईओ और 7 सीएमओ के वेतन बहाल
आयुष्मान 75 फीसदी लक्ष्य पूर्ति पर 6 सीईओ और 7 सीएमओ के वेतन बहाल
डिजिटल डेस्क,सतना। आयुष्मान कार्ड की 75 फीसदी लक्ष्य पूर्ति से खुश कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के 6 जनपद पंचायतों के सीईओ और 7 नगर परिषद के सीएमओ के वेतन भुगतान पर लगी रोक हटा दी है। इन सभी के वेतन बहाल कर दिए गए हैं। जबकि 63 फीसदी प्रदर्शन पर नगर परिषद चित्रकूट और 69 प्रतिशत पर मैहर नगर पालिका के सीएमओ तथा 56 प्रतिशत पर मझगवां सीईओ और 65 फीसदी पर उचेहरा नगर परिषद के सीएमओ के वेतन भुगतान पर लगी रोक फिलहाल प्रभावी रहेगी। टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर ने उक्त आशय के निर्देश दिए।
सीएम हेल्प लाइन पर 14 हजार से ज्यादा शिकायतें
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि इस हफ्ते 374 शिकायतें बढऩे से इनकी तादाद 14235 हो गई हैं। कलेक्टर ने इन्हें 10 हजार से नीचे लाने का लक्ष्य दिया। इस मामले में अभी प्रदेश में सतना 12 वें नंबर पर है। बताया गया कि नवंबर माह की 4432 शिकायतें अभी भी पेंडिंग हैं। मार्कफेड में पेडिंग 121 शिकायतों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दो टूक चेताया कि अगले हफ्ते शिकायतें बढ़ी तो एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
मोबाइल बजा तो अर्थदंड
समय सीमा प्रकरणों की बैठक के दौरान बार-बार बज रही मोबाइल की घंटी से नाराज कलेक्टर ने कहा कि ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों को 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया जाएगा। कलेक्टर ने यह हिदायत एक सहायक आपूर्ति अधिकारी के प्रस्ताव पर दी। अर्थदंड की यह राशि रेडक्रास के एकाउंट में जमा कराई जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, जिला पंचायत के सीईओ डा.परीक्षित झाड़े, निगमायुक्त राजेश शाही, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, नीरज खरे, केके पांडेय, राजेश मेहता, एचके धुर्वे और धीरेंद्र ङ्क्षसह समेत सभी जनपद सीईओ और सीएमओ भी मौजूद थे।