इटारसी की सचखंड सेवा समिति ने संकट में फिर संभाला मोर्चा, जरूरतमंदों तक लंगर पहुंचाने शुरु की हैल्पलाइन

इटारसी की सचखंड सेवा समिति ने संकट में फिर संभाला मोर्चा, जरूरतमंदों तक लंगर पहुंचाने शुरु की हैल्पलाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-19 12:44 GMT

डिजिटल डेस्क, इटारसी। वाहगुरू का जाप करते हुए लंगर तैयार कर रहे यह नौजवान कोई आम नहीं, यह सभी एक खास मकसद से सेवा में जुट गए हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य गुरु नानक पात्शाह के तीन प्रमुख उपदेशों में एक लंगर को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। तो इस मुश्किल वक्त में फिर यह जरूरतमंदों के लिए रहनुमा बनकर खड़े हो गए, नियमों का पालन हो, लोगों की भीड़ ना जुटे और कोई भूखा न रहे इसे लेकर समिति ने हैल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर फोन करते ही लंगर सीधे उनके बताए पते पर पहुंचा दिया जाएगा। संस्था के जत्थेदार और सेवक सुखजिन्दर सिंह बिन्द्रा ने बताया कि 7447425355, 9893941888 और 9713419124 इन नंबरों पर फोन करते ही लंगर की होम डिलीवरी की जाएगी। इस दौरान जरूरतमंदों का पता पूछा जाएगा, इसके बाद उनकी जरूरत के हिसाब से लंगर पार्सल कर घर तक पहुंचा दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News