सिख वॉलंटियर्स हर दिन तीन हजार जरूरतमंदों को खिला रहे लंगर, प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा - थैंक्स फॉर हैल्प

सिख वॉलंटियर्स हर दिन तीन हजार जरूरतमंदों को खिला रहे लंगर, प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा - थैंक्स फॉर हैल्प

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-24 13:46 GMT

डिजिटल डेस्क, इटारसी। लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के सामने दो वक्त की रोटी का सवाल खड़ा हो गया, लेकिन यह भी सच है कि गुरु नानक पात्शाह का लंगर किसी को भूखे पेट सोने नहीं देगा। गुरु नानक पात्शाह की इसी सीख का संदेश लिए प्रदेश के सबसे बड़े जंक्शन की सचखंड लंगर सेवा समिति रोजाना खाने के तीन हजार पैकेट बांट रही है, जब्कि पिछले सप्ताह इसकी संख्या 1600 के करीब थी। जैसी ही इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को लगी, उन्होंने सचखंड लंगर सेवा समिति के वॉलंटियर्स से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया। 

Tags:    

Similar News