सेंट्रल बैंक की उकली बाजार शाखा से 8.64 लाख रुपए पार
सेंधमारी सेंट्रल बैंक की उकली बाजार शाखा से 8.64 लाख रुपए पार
डिजिटल डेस्क, तेल्हारा। उकली बाजार शाखा परिसर में कार्यरत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में मंगलवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर तेल्हारा पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोरों ने बैंक शाखा की पिछवाडे की लकड़ी की खिडकी उखाडकर बैंक के भीतर प्रवेश किया। तथा कक्ष में रखे भारी भरकम लॉकर को गैस कटर से काटकर लॉकर में रखी नकद 8 लाख 64 हजार 850 की राशि को पार कर दिया। इस मामले में तेल्हारा पुलिस थाने में धारा 461,380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बैंक में घटी इस दुस्साहसपूर्ण वारदात के कारण पुलिस महकमा सकते में है।
एसपी ने किया निरीक्षण
सेंट्रल बैँक आफ इंडिया की उकली बाजार शाखा में हुई वारदात की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, एसडीपीओ रितू खोकर, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा फड ने घटनास्थल पर भेंट देकर हालात का जायजा लिया। मौके पर डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आदि को जांच के लिए बुलाया गया। चोरों की खोज के लिए दल गठित कर जांच पड़ताल के लिए अलग अलग जगहों के लिए रवाना किया गया वहीं इस वारदात की जांच के लिए स्थानीय अपराध शाखा व साइबर शाखा के अलावा तेल्हारा पुलिस खोजबीन में जुट गई है। शुरुआती अनुमान के अनुसार इस वारदात में तीन आरोपियों का सहभाग होने की जानकारी सामने आ रही है। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एलसीबी निरीक्षक संतोष महल्ले एवं ज्ञानोबा फड जांच में जुट गए हैं। इसी विषय में देर शाम तेल्हारा पुलिस ने प्रेस वार्ता के जरिए पत्रकारों को वारदात की जानकारी दी।