बिजली के खम्भे और तारों पर चढ़ी बेल, उपभोक्ता नाराज
अधिकारियों की अनदेखी बिजली के खम्भे और तारों पर चढ़ी बेल, उपभोक्ता नाराज
डिजिटल डेस्क, तेल्हारा. तहसील के अंतर्गत बिजली संबंधि समस्याओं से किसान, बिजली उपभोक्ता नाराजी जता रहे हैं। इसी दौरान एक और भयानक समस्या सामने आई जिस की ओर बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है। यह समस्या है बिजली खम्भे और तारों को लिपटे हुए बेलों की। इस समस्या से बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। तहसील के कई गांव तथा शहर के कई हिस्सों में बिजली के खम्भे और तारों के चहुंओर घास, पेड़ पौधे, बेल बढ़ गए है। जिससे बिजली की समस्या पैदा हो सकती है। वहीं यह समस्या बड़े हादसें को अंजाम भी दे सकती है। सूत्रों की माने तो शहर के साप्ताहिक बाजार के समीप गौतमा नदी किनारे वाले एक बिजली के खम्भे और बिजली की तारों को कंटेरी झाड़ियां और पौधे तथा बेलों ने घेर लिया है। यह समस्या कई दिनों से है लकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की इस ओर अनदेखी हो रही है। यह समस्या अब आम लोग, बच्चों के लिए तो बेहद धोकादायक है वहीं आवारा पशुओं के जान को भी खतरा साबित हो सकती है। यहां पर बिजली के खम्भे को देखकर अंदाजा लगा जा सकता है की अगर यहां पर कोई हादसा हुआ तो कितना भयानक हो सकता है। बिजली के खम्भे और तारों को लिपटी हुई बेल, पौधे और झाड़ियां गाय, भैस, बकरी, श्वान, सुअर, बैल ऐसे जानवरों के लिए जानलेवा भी साबित होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता है। इस समस्या की ओर तेल्हारा नगर पालिका का भी ध्यान नहीं है। इस समस्या का तुरंत समाधान निकाला जाए, ऐसी मांग शहर की जनता की ओर से की जा रही है।